पंजाब : अमृतसर में प्राइवेट अस्पताल ने रात के मर चुके मरीज को सुबह किया दूसरे अस्पताल रेफर। (शर्मनाक)

कोरोना काल मे प्राइवेट अस्पताल के लूट का मामला अभी शांत हुआ ही नही था कि पंजाब के अमृतसर जिले में एक private हस्पताल का नया मामला सामने आया है 

परिजनों का कहना है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो रात को ही उसकी मौत हो गई पर अस्पताल प्रंबधकों ने उनको कहा कि मरीज को टिका लगाया गया था इसके कारण हिलजुल नही हो रही थी

पर जब सुबह मृतिका को एम्बुलेंस में दूसरे अस्पताल रेफर किया जाने लगा तो परिजनों ने अस्पताल के विरुद्ध हंगामा करना सुरु कर दिया 

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रसाशन ने जानकारी नही दी और न ही ये बताया कि मरीज की मृतियु कब हुई 
पर अब इसके बाद परिजन का कहना है कि जब तक असपताल के खिलाफ करवाई नही होगी तब तक वो संस्कार नही करेंगे

वायरल वीडियो में परिजनों से सुन सकते है कि अस्पताल प्रसासन ने कितनी बड़ी लापरवाही की

खैर अब ये वक्त ही बताएगा कि अस्पताल प्रसासन पर क्या करवाई की जाती है और परिजनों को कब इंसाफ मिलता है

News desk aaptak

No comments:

Post a Comment

Subscribe Us